हलसी: हलसी प्रखंड के 12 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान
हलसी प्रखंड में 12 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ.अपराह्न 3 बजे BHM अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि सांढमाफ, सेठना, कोनाग,बहरामा, बल्लोपुर, घोंघसा, मतासी, पिपरा, बहछा, सिरखिंडी एवं तरहारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयोजित शिविर में महिलाओं की ब्लड सुगर,बीपी सहित विभिन्न तरह की जांच हुई.