गंगापुर सिटी के पीलोदा थाना क्षेत्र में नाले में मिले अज्ञात शव से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर राजकीय मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद मीना पुत्र बद्री प्रसाद, निवासी अंतरहेड़ा, मेंहदीपुर बालाजी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं।