अमौर: विधायक ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के डगरुआ प्रखंड में दो सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया
Amour, Purnia | Dec 16, 2024 बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के डगरुआ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दो स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य का फूटा काट कर शिलान्यास किया। डगरुआ प्रखंड के डगरुआ पंचायत वार्ड सात में प्रदीप के घर से कब्रिस्तान तक पीसीसी निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया।जबकि दूसरी सड़क डगरुआ पंचायत के मुस्तफा के घर से बनात मदरसा तक पीसीसी का निर्माण किया जाएगा।