कैथल: गुहला रोड चीका में दो महिलाओं ने एक महिला के बैग से ₹50000 की नकदी चुराई
चीका के गुहला रोड से दो महिलाएं एक महिला के बैग से 50000 की नकदी चुरा कर ले गई। डेरा थेहबुटाना की जीत कोर ने चीका पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से 3 अक्टूबर को चीका गई थी। जैसे ही वह चीका के गुहला रोड से जा रही थी तो दो महिलाओं ने उसे बातों में उलझा कर उसके बैग से 50000 की नकदी चुरा ली। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पंकज ने बताया कि पुलिस