हमीरपुर: नेशनल हाइवे-3 की वजह से परेशानी झेल रहे लोग, दुकानदारों का धंधा हो गया चौपट, चक्का जाम की चेतावनी#jansamsya
नेशनल हाइवे-3 पर टौणीदेवी बाजार में हालात खराब हो गए है। निर्माण कार्य में कोताही बरतने के आरोप दुकानदारों ने जड़े हैं। इनका कहना है कि कई वर्षों से कार्य चल रहा है लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा रहा। बाजार में उखड़ी सड़क से उड़ती धूल दुकानों का सामान खराब कर रही है। इस वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क की बादल स्थिति से दुकानदार परेशान है।