बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया, डीएसपी भी मौजूद रहे
बलरामपुर थाना का पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने गुरुवार को दिन के तीन बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अभिलेखों की जांच की साथ ही हत्या, लूट, डकैती, जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर निर्देश दिए।