महरौनी: बमोरी बहादुर सिंह के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी महरौनी को शराबबंदी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
महरौनी तहसील क्षेत्र के ग्राम बमोरी बहादुर सिंह के दर्जनों ग्रामीणों ने शराबबंदी की मांग को लेकर आज उपजिलाधिकारी कार्यालय महरौनी में प्रदर्शन किया। ग्रामीण सुबह लगभग 11:30 बजे उप जिलाधिकारी रजनीश कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में शराब की खुली बिक्री से सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है।