इगलास: इगलास गौण्डा थाना क्षेत्र के गांव रूदायन में अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल से चोरी की घटना को दिया अंजाम
Iglas, Aligarh | Nov 25, 2025 इगलास गौण्डा थाना क्षेत्र के गांव रूदायन उर्फ तारापुर गढी निवासी गोविन्द उपाध्याय पुत्र रामचरन उपाध्याय का कहना है कि वह सुबह करीब 4 बजे उपने खेत पर गया तो वहां देखा कि ट्यूवैल के गेट का ताला टूटा मिला अंदर मोटर नही मिली तलास किया तो खेतो में मोटर का कवर मिला चोर तार निकाल ले गये और गांव में ओमदत्त शर्मा पुत्र रामदयाल शर्मा व दाऊ दयाल की मोटर भी हुई चोरी।