बालघाट पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया, उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 5, 2025
राज्य सरकार के निर्देश पर बालघाट थाना पुलिस ने बुधवार सायं 6बजे से )८ तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर 15 दिवसीय अभियान की शुरूआत की। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी का वाहनों को रोक एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के 40 चालान काटे हैं जिसमें शराब पीकर दारू वाहन चलाना रिफ्लेक्टर नहीं होना हेलमेट डॉक्यूमेंट शामिल हैं।