सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, 615 बोरी धान किया गया ज़ब्त
8 नवंबर 2025 दिन शनिवार को 2:00 बजे कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई। मंडी समिति जांच दल ने सारंगढ़ क्षेत्र में चंद्रा ट्रेडर्स उलखर और भोजराम साहू कुधरी के दुकान व गोदाम से 482 बोरी (192.80 क्विंटल) धान जब्त किया।