जयपुर: पुलिस थाना प्रताप नगर की बड़ी कार्रवाई, ₹10,000 का इनामी फरार बदमाश आशु सिंह उर्फ आयुष ठाकुर को किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Oct 28, 2025 पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पर में दर्ज प्रकरण संख्या 208/ 2025 धारा 115(2) 109(1) 118(1) 118(2)126(2) 62(2)बीएनएस में फरार 3/2(अ)एससीएसटी एक्ट में वांछित फरार अपराधी आयुष ठाकुर उर्फ आशु ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने ₹10000 का इनाम घोषित कर रखा था। स्पेशल टीम के कांस्टेबल गणेश 9958 की आरोपी को पकड़ने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही।