जलालाबाद: गांव कुमरूआ में किडनी के ऑपरेशन के बाद लौटे चाचा को भतीजे ने लात-घुसों से पीटा, जमीन को लेकर न्यायालय में चल रहा मुकदमा
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव को कुमरुआ निवासी राम लडैते ने थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद सोमवार दोपहर के 12:00 बजे बताया कि उनका भाइयों से जमीन के विवाद को लेकर सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. अचानक बीमार हो जाने के कारण वह बरेली में किडनी का ऑपरेशन करने गए. उनके पीछे उनके भतीजे अंकित रामजीत व प्रिंस व उनके भाई ने कब्जा कर लिया