पातेपुर: पातेपुर के खेल मैदान में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे जनसभा को संबोधित, तैयारी पूरी
पातेपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित सभा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी पूरी की जा रही है। गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे दोनों नेताओं का सभा होना निर्धारित है। भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिख रही है।