बिशुनपुर: आरयू विभाग द्वारा ₹1.35 करोड़ की लागत से बन रही सड़क पुलिया निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया असंतोष
बिशुनपुर प्रखंड के गमहार पाठ गांव में आरईओ विभाग द्वारा लगभग ₹1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य पंकज कुमार कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में जंगल से लाया गया मरा हुआ लाल पत्थर लगाया जा रहा था, साथ ही सीमेंट की मात्रा भी बेहद कम थी।ग्रामीणों ने इसका विरोध जताते हुए काम को रुकवाया।