पटोरी: शिउरा पंचायत में 15 दिन में बंद हुआ सोलर स्ट्रीट लाइट, सड़क पर फिर छाया अंधेरा, लाइट के गुणवत्ता पर उठा सवाल
#jansamasya
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित शिउरा पंचायत में पंचायत स्तर से लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट महज 15 दिनों में ही बंद हो गए, जिससे इलाके में फिर से अंधेरा छा गया है। सूत्रों के अनुसार, वार्ड संख्या 14 सहित कई वार्डों में ये लाइटें करीब एक सप्ताह पहले लगाई गई थीं, लेकिन अब तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई हैं।