मोहनलालगंज: विकास की राह पर निगोहां: विधायक अमरेश रावत ने दो सड़कों का किया लोकार्पण
मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार देते हुए विधायक अमरेश कुमार रावत ने मीरख नगर और कांटा करौंदी क्षेत्र में दो सड़कों का उद्घाटन किया। मीरख नगर के भैरमपुर गांव में भैरमपुर पुलिया से देवी दयाल के घर तक सीसी रोड और कांटा करौंदी से निगोहां तक डामर सड़क का लोकार्पण किया गया। सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।