जोकीहाट: जोकीहाट के धापी गाँव में एक महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, AIMIM विधायक जनाजे की नमाज में हुए शामिल
Jokihat, Araria | Nov 20, 2025 अररिया जिले के जोकीहाट के धापी गाँव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई है। जहां इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर AIMIM विधायक मुर्शीद आलम गुरुवार शाम करीब 5 बजे धापी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना किए व्यक्त साथ ही जनाजे की नमाज मे भी शामिल हुए है।