जिला परिषद के नावपरिसीमन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष सामने आया है इसमें करोड़ी और पिरोड़ी ग्राम पंचायत का ग्रामीणों ने जिला परिषद के वार्ड निर्धारित पर आपत्ति जताते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में वार्ड संख्या 17 में शामिल किरोड़ी पिरोड़ी पर पंचायत को नवनिर्मित जिला परिषद वार्ड संख्या 21 में सम्मिलित कर दिया गया हैजो ब