ओखलकांडा: आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र ने साल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार 2025 के निमित्त विकासखंड ओखलकांडा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र साल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बीपी, शुगर, टीबी जांच, हीमोग्लोबिन जांच की गई साथ ही 12 लोगों के एक्स रे लेवल जांच की गई। इसके साथ ही शिविर में बच्चों का टीकाकरण किया गया।