सिरोही: गोयली में पीएचसी भवन का शिलान्यास, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने किया भूमि पूजन, ₹1.82 करोड़ होंगे खर्च
राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को गोयली में पीएचसी भवन का शिलान्यास किया गया। इस भवन के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।