बालोद: गांव के बाहर मिली व्यापारी की लाश, कीटनाशक पीने से आत्महत्या की आशंका
Balod, Balod | Oct 21, 2025 बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरेल में दिवाली के दिन एक व्यापारी का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन्दा भाठापारा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45) के रूप में हुई, जो समाधान कृषि केंद्र का संचालक था।शव इलेक्ट्रिक कार के पास पड़ा मिला और पास में दो खाली कीटनाशक की बोतलें भी बरामद हुईं। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या