डिंडौरी: प्राथमिक शाला जोगी टिकरिया का शिक्षक शराब पी रहा था, महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हटाने की गुहार लगाई
प्राथमिक शाला जोगी टिकरिया की ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार दोपहर 1:00 शराबी शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए तत्काल हटाने को लेकर गुहार लगाई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला में मात्र दो शिक्षक है एक शिक्षिका पढ़ाई करती है और दूसरा शिक्षक शराब पीकर लापता रहता है तत्काल शराबी शिक्षक को हटाते हुए दूसरा शिक्षक पदस्थ किया जाए ।