कोटड़ा: उदयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो अफीम, 20 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा व ₹6.80 लाख नकद किया जब्त
उदयपुर के थाना टीडी क्षेत्र में डीएसटी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों का खुलासा किया। कृष्णा होटल के पास किराये के कमरे से 2 किलो अफीम, 20 किलों 300 ग्राम डोडा चूरा और ₹6.80 लाख नकद जब्त किए गए। होटल संचालक देवीलाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।