कृत्यानंद नगर: के नगर थाना पुलिस ने देसी शराब और शराब पीकर हंगामा कर रहे 2 व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार
के नगर थाना के थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो व्यक्ति को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया जिसमें बड़ौदा पंचायत के बेलगति गांव से सोनेलाल टुडू को 5 लीटर देसी जुलाई शराब के साथ और हटिया बारी टोला से जैनुद्दीन को शराब पीकर हंगामा करने पर उसे गिरफ्तार किया दोनों को आज न्याय खिलाफत पूर्णिया भेज दिया गया है