पातेपुर: पातेपुर में पहाड़पुर स्कूल के पास अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्कूल के पास रविवार की देर रात 8 बजे के करीब बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हनुमान नगर गांव निवासी राजेश महतो का 37 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद पातेपुर PHC में लोगों की भिड़ जुट गई।