कैराना: जहानपुरा गांव के जंगल में पुलिस ने ट्यूबवेल से एक आरोपी को ₹12 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक गौरव चौहान टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव जहानपुरा के जंगल में स्थित ट्यूबवेल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जावेद उर्फ बिल्लू निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कैराना बताया।