जहानाबाद: एनएच 83 पर सरथुआ के पास कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल
दुर्घटना कहकर नहीं आती अचानक हो जाती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला पटना डोभी रोड एनएच 83 पर एक बाइक सवार व्यक्ति अपने लेन से पटना की ओर से आ रहा था इस लेन में गलत साइड से एक कार जो कि गाड़ी सिखाने वाली थी वो भी गाड़ी आ रही थी जिसमें सरथुआ के पास बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई, गनीमत रही की बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था और बारिश होने की वजह से जमीन गिला था