मुलाना: मुलाना में राहुल गांधी की रैली के दौरान पूर्व जिला पार्षद महिला के गले से सोने की चेन हुई गायब, मामला दर्ज
Mulana, Ambala | Oct 1, 2024 बीते कल मुलाना में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे।इस दौरान यमुनानगर की पूर्व जिला पार्षद के गले से किसी अज्ञात ने 20 ग्राम सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया।इसके साथ ही एक अन्य समर्थक विजयपाल कि जेब कट गई। जिसमें ₹4800 के अलावा पैन कार्ड ,वोट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे ।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।