मोतिहारी: हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए स्वीकृत
13 हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है। आज अरेराज अनुमंगल कार्यालय में नामांकन पत्रों की स्कूटी की गई। जिसमें कृष्णा नंदन पासवान भाजपा,राजेंद्र कुमार राजद, अवधेश कुमार जनसूराज,रविकांत रवि किसान सुराज दल,जगदीश राम निर्दलीय एवं राजेंद्र पासवान निर्दलीय का नामांकन पत्र वैध पाया गया। जानकारी मंगलवार को 4 बजे दी गई।