हसनपुर: प्राचीन श्री झारखंड महादेव शिव मंदिर में आज भक्तिमय वातावरण में आरती की गई
हसनपुर नगर स्थित शिवाला परिसर के प्राचीन श्री झारखंड महादेव शिव मंदिर में आज भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। मंदिर प्रांगण घंटों की मधुर झंकार और जयकारों से गूंज उठा। जहां पंडित सतवीर गिरि एवं श्रद्धालु महिलाएं-पुरुष दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती में शामिल हुए।