अनूपपुर: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर ध्यान न देने पर 14 अधिकारियों पर ₹6,500 का जुर्माना
अनूपपुर 28 नवम्बर 2025 — कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सीएम हेल्पलाइन की नॉन-अटैण्ड शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 7 विभागों के 14 अधिकारियों पर कुल ₹6,500 का जुर्माना लगाया है। संबंधित अधिकारियों को यह राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा कर पावती लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।