सिमडेगा: स्वस्थ नारी समृद्ध परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल सिमडेगा में पखवाड़े की शुरुआत
सिमडेगा सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को दोपहर 3:00 बजे स्वास्थ्य नारी समृद्ध परिवार अभियान के तहत पखवाड़ा की शुरुआत हुई ।कार्यक्रम में सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधायक उपायुक्त सिमडेगा दीप जलाकर शुरूआत किया। मौके पर बताया गया कि महिलाओं को इस पखवाड़ा के तहत उनके स्वास्थ्य जांच करते हुए कार्य किए जाएंगे ताकि समाज स्वस्थ रह सके।