इटावा: बदहाली के आंसू रो रही इटावा नगर पालिका की नई बस्ती, बूंद पानी को तरसते लोग,सड़के बनी तलाब <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Etawah, Etawah | May 31, 2025 इटावा नगर पालिका की नई बस्ती इन दिनों अपने बदहाली को लेकर रो रही है जहां पर लोगों के अनुसार ना ही पानी की व्यवस्था है और ना ही सड़कों की बरसों पहले से पक्की सड़क नई बस्ती में नहीं है जिसको लेकर कई बार सभासद और अध्यक्ष से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई शनिवार करीब 10:00 बजे जानकारी देते हुए बाशिंदों ने बताया की पूरी बस्ती बदहाल हालत में पड़ी है ।