कोल: नगला खजांची में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आए, पथराव हुआ, वीडियो वायरल
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के नगला खजांची की बताई जा रही है ।जहां सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे जमुनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में पथराव हुआ। इधर गांव के लोगों ने हंगामा की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। वहीं गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया बुझा कर मामले को शांत कराया।