नानपारा: रुपईडीहा मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने शांति भंग के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रुपईडीहा अभियुक्त पप्पू पुत्र नरेश उम्र 35 वर्ष राजकुमार पुत्र हवलदार उम्र करीब 18 साल वर्ष नि० बरगदहा थाना रुपईडीहा व ग्राम बाम मधुबन में पुरानी रंजिश व मुकदमे बाजी की बात को लेकर विवाद व शांति व्यवस्था भंग कर रहे अभियुक्त सलमान पुत्र इदीश उम्र करीब 28 वर्ष निवास मधुवन थाना रुपईडीहा धारा 170/126/135 बीएनएसएस में हिरासत पुलिस में लिया । न्यायालय रवाना किया।