गुरुवार रात करीब 8 बजे गगहा चौराहे के गजपुर मोड़ पर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर भूसी लदी एक ट्राली पलट गई। यह हादसा सर्विस रोड पर बने एक गड्ढे में मुड़ते समय हुआ, जिससे ट्राली अनियंत्रित हो गई। इस घटना के कारण सर्विस रोड और गगहा-गजपुर मार्ग पर जाम लग गया। ट्राली गजपुर बाजार की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।