नदबई: गांव उटारदा में अज्ञात चोरों ने सुनसान मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
नदबई के गांव उटारदा में अज्ञात चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण और करीब 85 हजार रुपए की नकदी को चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार शादी में गया हुआ था, पीछे से चोरों ने मकान में धावा बोल दिया।