महरौनी कोतवाली पर दर्ज मोबाइल चोरी के मुकदमे के मामले में मुखबिर की सूचना पर महरौनी कोतवाली पुलिस ने महरौनी टीकमगढ़ मार्ग स्थित पुलिया के पास से खनियाधाना मध्य प्रदेश निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। वही मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।