महेशवारा पंचायत भवन में आत्मा के बैनर तले रबी महा अभियान को लेकर किसान जन कल्याण चौपाल का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें फसल चक्र प्रबंधन कीट व्याधि प्रबंधन तथा सिंचाई प्रबंधन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बीटीएम विवेकानंद सिंह,एटीएम सोनल सिंह,समन्वयक सुरेंद्र कुमार,किसान सलाहकार मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।