सेमलीया गांव में अज्ञात कारणों की वजह से अधेड़ ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और अधेड़ को उपचार के लिए परिजनों ने बताया कि रावजी पुत्र खातु निवासी सेमलीया का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।