असरगंज: असरगंज प्रखंड में रबी फसलों के लिए अनुदानित दर पर बीज वितरण शुरू, चना, मटर, मसूर और गेहूं वितरित
शनिवार 2:00 p.m असरगंज क्षेत्र के किसान अनुदानित बीज प्राप्त करने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं। अमैया गांव की सपना कुमारी, सीता कुमारी, सोनी कुमारी, चिंता कुमारी और सजुआ की प्रियंका देवी जैसी महिला किसानों ने बताया कि बीते सप्ताह हुई लगातार बारिश से उनकी पहले की बुवाई बर्बाद हो गई थी। उन्हें दोबारा बुवाई करनी पड़ रही है, ऐसे में विभाग से