बैतूल: आखतवाड़ा गांव में मिली राजपूत राजाओं की बावली व अद्भुत शिवलिंग, पुरातत्व विभाग नहीं दे रहा ध्यान
Betul, Betul | Jun 1, 2025 खेड़ी सावलीगढ़ के आखतवाड़ा में 200 साल से ज्यादा पुरानी बावड़ी मिली जहां पर विचित्र शिवलिंग लिंग भी पाया गया ग्रामीणों ने रविवार शाम 4:00 बताया कि विभाग के लापरवाही के चलते पुरातात्विक वस्तुएं अब खंडहर होते जा रही है।