बैतूल: करोड़ों की लागत से बना खेड़ी सामुदायिक केंद्र आकर्षण का केंद्र, एक साल बाद भी शुरू नहीं
Betul, Betul | May 31, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ी सांवलीगढ़ में करोड़ों की लागत से एक वर्ष पूर्व सामुदायिक केंद्र सरकार ने बना तो दिया लेकिन आज तक इसे शुरू नहीं किया गया ग्रामीण में शनिवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते बताया कि यहां सिर्फ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।