बैतूल: कुम्हली गांव में शराब के लिए रुपए ना देने पर शराबी बेटे ने मां को पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Betul, Betul | May 30, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हली में एक कलयुगी शराबी पुत्र ने शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे मा ने मजबूरी बताते हुए पैसे नहीं दिए जिसके चलते गुस्से में आकर पुत्र ने पिटाई कर दी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम 7:00 बजे जेल दाखिल किया।