भिंड: मिरचौली गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, एक अधेड़ घायल
Bhind, Bhind | Sep 30, 2025 मिरचौली गाँव के पास बाइक को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सबार अधेड़ घायल हो गया।दरअसल मंगलबार की रोज सुबह करीब 10 बजे जयबीर नामक अधेड़ बाइक पर सबार होकर जा रहा था तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे अज्ञात बाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी बजह से बाइक पर सबार जयबीर नामक अधेड़ घायल हो गया।घायल जयबीर नामक अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्लताल में लाकर भर्ती कराय