कोलगवां पुलिस ने ITI बस्ती में ₹5.4 लाख के गांजे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, वाहन ज़ब्त
सतना। कोलगवां थाना पुलिस ने 5 लाख 40 हजार कीमत के गांजा से लोड कार को जब्त कर एक आरोपी को पकड़ लिया, मगर अंधेरे का फायदा उठाकर सहयोगी महिला भाग निकली, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई बसोर बस्ती के पास गांजा की बड़ी खेप का सौदा होने की खबर लगते ही इस कार्यवाही को अंजाम देते हुए 1 युवक को गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।