आरोन थाना पुलिस ने एक जिला बाजार बदमाश को पकड़ा है। 7 जनवरी को थाना प्रभारी पंकज कुशवाहा ने बताया, बीते रोज सूचना पर आरोन बस स्टैंड पर कर में बैठे जिला बदर आरोपी जीतू यादव ग्राम कुसमान थाना आरोन को गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर ने 1 वर्ष जिला बदर घोषित किया था। आरोपी अवधि का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में था न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।