मिर्ज़ापुर: छठ पूजा से घर लौटे युवक का शव नकहरा नाले में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा में छठ पूजा से घर लौटे युवक का नाले में शव मिलने से फैली सनसनी। परिजनों ने गला घोंटकर और ब्लेड से वार कर हत्या की आशंका जताई। मृतक अमन श्रीमाली 22 वर्ष पुत्र सुनील श्रीमाली छठ पूजा से घर लौटकर दूध लेने गया था। पुलिस मामले को जांच कर रही है।