हरिद्वार: सिडकुल थाने में पकड़ी गई 35 मुकदमों की अवैध शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमीन में दफन किया गया, कई अधिकारी रहे मौजूद
सिडकुल थाने में भारी मात्रा में अवैध शराब के जखीरे को जमीन में दफ्न कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर 2022 से लेकर 2024 तक 35 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया गया। इस दौरान सीओ निशा यादव, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, तहसीलदार और सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। वीडियोग्राफी भी कराई गई।