नावकोठी: महेशवारा पंचायत के बाबा स्थान वभनगामा में ग्राम सभा का आयोजन, जीपीडीपी निर्माण के लिए प्रस्ताव लिए गए
महेशवारा पंचायत के बाबा स्थान वभनगामा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2026-27 के जीपीडीपी निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। इसकी अध्यक्षता मुखिया अजय सहनी ने किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए आम सभा जरूरी है।